मेष लग्न मूंगा रत्न

अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें

मेष लग्‍न में सूर्य पांचवें भाव का स्‍वामी होता है

  • मेष लग्न में सूर्य पांचवें भाव का स्वामी होता है और लग्नेश मंगल का मित्र होता है। इस स्थिति में बौद्धिक क्षमता में वृद्धि, संतान-सुख और राज कृपा प्राप्त करने के लिए माणिक्य पहन सकते हैं। यहां सूर्य की महा दशा में भी माणिक धारण किया जाता है। कौन सा रत्न होगा शुभ
  • मेष लग्‍न की कुंडली में चंद्रमा चौथे भाव का स्वामी होता है। चौथे भाव का स्वामी चंद्रमा मंगल का मित्र है अतः: इस लग्न के व्यक्ति मानसिक शांति, मातृ-सुख, गृह-भूमि और विद्या लाभ के लिए मोती धारण करना लाभकारी होता है। यहां चंद्रमा की महा दशा में यह रत्न पहनना लाभकारी होगा। यहां विशेष यह है कि यदि मोती मित्र मंगल के रत्न मूंगे के साथ पहना जाए तो विशेष लाभकारी होगा।
  • मेष लग्न में मंगल लग्न का स्वामी होता है। अतः: इस लग्न के व्यक्ति को आजीवन मूंगा पहनना चाहिए। इस दशा में मूंगा आयु वृद्धि, स्‍वास्‍थ्‍य-लाभ एवं मान-सम्‍मान के लिए पहनते हैं।
  • मेष लग्न की कुंडली में बुद्ध दो अनिष्ट भावों अर्थात तृतीया और षष्‍ठ भाव का स्वामी होता है। इसलिए इस लग्न के व्यक्तियों को कभी भी पन्ना धारण नहीं करना चाहिए।
  • मेष लग्न की कुंडली में गुरु नौवें और बारहवें भाव का स्वामी होता है और लग्नेश मंगल का मित्र होता है। इसलिए पुखराज पहनना लाभदायक होता है। अगर इसे मूंगे के साथ पहना जाए तो यह ज्यादा लाभदायक होता है।
  • मेष लग्न में शुक्र दूसरे ओर सातवें भाव का स्वामी होता है, इस लिए यह इस लग्न के जातकों के लिए प्रबल मारे केश है। अतः: उन्हें हीरा नहीं पहनना चाहिए।
  • मेष लग्न की कुंडली में शनि दसवें और ग्यारहवें भाव का स्वामी होता है। ये दोनों भाव शुभ है लेकिन इसके बाद भी ग्यारहवें भाव का स्वामी शनि होने के कारण इसे मेष लग्न के लिए शुभ नहीं माना जाता है। अतः: यदि शनि मेष लग्न में पहले, दूसरे, चौथे, पाँचवें, नवें और दसवें भाव में हो तो शनि की महा दशा में नीलम पहनना बहुत लाभप्रद होता है।
  • मेष: इस लग्न वाले जातकों का अनुकूल रत्न मूंगा है जिसको शुक्ल पक्ष में किसी मंगलवार को मंगल की होरा में निम्न मंत्र से जाग्रत कर सोने में अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए।

मंत्र- ऊँ भौं भौमाय नमः लाभ- मूंगा धारण करने से रक्त साफ होता है और रक्त, साहस और बल में वृद्धि होती है, महिलाओं के शीघ्र विवाह मैं सहयोग करता है, प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाता है। बच्चों में नजर दोष दूर करता है। वृश्चिक लग्न वाले भी इसे धारण कर सकते हैं।

लग्न स्वामी : मंगल
लग्न तत्व: अग्नि 
लग्न चिन्ह : मेढ़ा
लग्न स्वरूप: चर 
लग्न स्वभाव: उग्र
लग्न उदय: पूर्व
लग्न प्रकृति: चित्त प्रकृति जीवन
रत्न: मूंगा
अराध्य: भगवन शिव, भैरो, हनुमान 
लग्न धातु: ताम्बा 
अनुकूल रंग: लाल, क्रीम 
लग्न जाति: क्षत्रिय
शुभ दिन: मंगलवार, रविवार 
शुभ अंक: 9 जातक
विशेषता: तेजस्वी 
मित्र लग्न : तुला, धनु, मकर
शत्रु लग्न : वृश्चिक, कन्या लग्न

भौमस्य मंत्र – शारदाटीकायाम् ऐं ह्सौः श्रीं द्रां कं ग्रहाधिपतये भौमाय स्वाहा॥

मूंगा रत्न धारण करने से पहले इस बात का सबसे पहले ध्यान रखना चाहिए की रत्न को उसी के नक्षत्र में धारण करना चाहिए। जैसे की मंगल का मूंगा को

मंगल के नक्षत्र में जैसे की  मृगशिरा चित्रा धनिष्ठा में या मंगलवार या  मंगलपुष्य नक्षत्र धारण मंगल के होरे में धारण करना चाहिए इस बात ध्यान रखना चाहिए कि उस समय राहु काल ना हो

भौम ॐ अं अंङ्गारकाय नम: ।। ॐ हूं श्रीं भौमाय नम:।।मंगल : ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:ॐ अग्निमूर्धादिव: ककुत्पति: पृथिव्यअयम। अपा रेता सिजिन्नवति ।

ॐ हां हंस: खं ख: ॐ हूं श्रीं मंगलाय नम: ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:”

ॐ अं अंगारकाय नम:  ॐ भौं भौमाय नम:

ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम । कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम ।। ॐ क्षिति पुत्राय विदमहे लोहितांगाय धीमहि-तन्नो भौम: प्रचोदयात

Kundli Button 2
Lucky Gemstone 2

सावधान रहे – रत्न और रुद्राक्ष कभी भी लैब सर्टिफिकेट के साथ ही खरीदना चाहिए। आज मार्केट में कई लोग नकली रत्न और रुद्राक्ष बेच रहे है, इन लोगो से सावधान रहे। रत्न और रुद्राक्ष कभी भी प्रतिष्ठित जगह से ही ख़रीदे। 100% नेचुरल – लैब सर्टिफाइड रत्न और रुद्राक्ष ख़रीदे, अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें, नवग्रह के रत्न, रुद्राक्ष, रत्न की जानकारी और कई अन्य जानकारी के लिए। आप हमसे Facebook और Instagram पर भी जुड़ सकते है

नवग्रह के नग, नेचरल रुद्राक्ष की जानकारी के लिए आप हमारी साइट Gems For Everyone पर जा सकते हैं। सभी प्रकार के नवग्रह के नग – हिरा, माणिक, पन्ना, पुखराज, नीलम, मोती, लहसुनिया, गोमेद मिलते है। 1 से 14 मुखी नेचरल रुद्राक्ष मिलते है। सभी प्रकार के नवग्रह के नग और रुद्राक्ष बाजार से आधी दरों पर उपलब्ध है। सभी प्रकार के रत्न और रुद्राक्ष सर्टिफिकेट के साथ बेचे जाते हैं। रत्न और रुद्राक्ष की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें
Gyanchand Bundiwal
Gyanchand Bundiwal

ज्ञानचंद बुंदिवाल जेम्स फॉर एवरीवन और कोटि देवी देवता के जेमोलॉजिस्ट और ज्योतिषी हैं। जेमोलॉजी और ज्योतिष के क्षेत्र में 16 से अधिक वर्षों का अनुभव हैं। जेम्स फॉर एवरीवन मैं आपको सभी प्रकार के नवग्रह के नाग और रुद्राक्ष उच्चतम क्वालिटी के साथ और मार्किट से आधी कीमत पर मिल जाएंगे। कोटि देवी देवता में, आपको सभी देवी-देवताओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है, जैसे मंत्र, स्तोत्र, आरती, श्लोक आदि।

100% नेचुरल लैब सर्टिफाइड रत्न और रुद्राक्ष। मार्किट से लगभग आधि कीमत पर उपलब्ध है। मुफ्त पैन इंडिया डिलीवरी और मुफ्त 5 मुखी रुद्राक्ष के साथ। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें