मोती

अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें

नवरत्नों में स्थित मोती रत्न स्वमं में एक अत्यंत प्रतिष्ठित रत्न है एवं यह चन्द्रमा ग्रह का प्रतिनिधि रत्न है। जातक की जन्म कुंडली में चन्द्रमा ग्रह यदि निष्प्रभावी है तो उसकी शक्ति में वृद्धि उत्पन्न करने हेतु मोती रत्न का धारण किया जाता है। मोती रत्न विभिन्न प्रकार के प्राप्त होते है। यहाँ संक्षेप में लग्नानुसार मोती रत्न धारण का प्रभाव एवं परामर्श की विवेचना की जा रही है। मोती रत्न का प्रभाव भी अन्य रत्नों की भांति समस्त लग्नों में अपने भिन्न भिन्न रूप व प्रभाव दिखाता है। यहाँ क्रमशः बारहों लग्नों की स्थिति में मोती रत्न धारण का फल निर्देशित है।

मेष लग्न

जिन व्यक्तियों की कुण्डली में चन्द्रमा ग्रह चौथे भाव में स्थित होता है ज्योतिष अनुसार ऐसे व्यक्तियों का लग्न मेष रहता है। मेष लग्न का स्वामी मंगल ग्रह होता है। चन्द्रमा एवं मंगल ग्रह परस्पर मित्र है। ऐसी स्थिति में मेष लग्न वाला व्यक्ति यदि मोती रत्न को धारण करते हैं तो उस व्यक्ति का चन्द्र ग्रह सबल तो होता ही है साथ ही ऐसे व्यक्ति को मंगल ग्रह की अनुकूलता भी प्राप्त होती है। अतः यदि मेष लग्न वाला व्यक्ति मोती रत्न धारण करे तो उस व्यक्ति को मनःशान्ति, मातृ सुख, वाहन सुख, शिक्षा संस्थाओं से सम्बन्ध तथा भूमि लाभ के अवसर प्राप्त होते हैं। यही नहीं यदि मूँगा एवं मोती रत्न को एक ही अँगूठी में जड़वाकर धारण किया जाये तो परिणाम विषेश रूप से अतिअनुकूल एवं शुभ प्राप्त होते है।

वृष लग्न

जिन व्यक्तियों की जन्म कुंडली वृष लग्न होती है उन्हें मोती रत्न लाभ के स्थान पर हानि पहुंचाता है, अतः अनुभवी ज्योतिष शास्त्रियों के मतानुसार वृष लग्न वाले व्यक्तियों को मोती रत्न नहीं धारण करना चाहिए।

मिथुन लग्न

जिन व्यक्तियों की जन्म कुंडली मिथुन लग्न की होती है उन्हें मोती रत्न धारण में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। अनुभवी ज्योतिष शास्त्रियों के मतानुसार मिथुन लग्न वाले व्यक्तियों को भी मोती रत्न धारण वर्जित है, परन्तु यदि चन्द्रमा शुभ भावों में हो तो धारण किया जा सकता हैं।

कर्क लग्न

जिन व्यक्तियों की जन्म कुंडली कर्क लग्न की होती है उन्हें मोती रत्न जीवन पर्यन्त लाभ प्रदान करता है। अतः ज्योतिष शास्त्रियों के मतानुसार ऐसे व्यक्तियों को मोती रत्न अवश्य ही धारण करना चाहिए। मोती धारण उपरान्त सम्बंधित व्यक्ति सद्विचार, आयु, बुद्धि एवं स्वास्थ्य सुख प्राप्त कर सकते हैं।

सिंह लग्न

अनुभवी ज्योतिष शास्त्रियों के मतानुसार सिंह लग्न के व्यक्ति हेतु मोती रत्न धारण करना अनुकूल नहीं होता।

कन्या लग्न

जिन व्यक्तियों की जन्म कुंडली कन्या लग्न की होती है एवं ऐसे व्यक्ति यदि मोती रत्न धारण करते हैं, तो उन्हें यश, सन्तान एवं अर्थ लाभ की प्राप्ति होती है।

तुला लग्न

अनुभवी ज्योतिष शास्त्रियों के मतानुसार तुला लग्न वाले व्यक्ति हेतु मोती रत्न धारण निषेध किया गया है परन्तु विशेष परिस्थितियों में यदि मोती रत्न धारण करना आवश्यक हो तो चन्द्रमा की महादशा में मोती रत्न धारण किया जा सकता हैं। ऐसे समय में मोती रत्न धारण का प्रभाव उन्हें राज कृपा, सम्मान और धन लाभ देता है।

वृश्चिक लग्न

अनुभवी ज्योतिष आचार्यों के मतानुसार वृश्चिक लग्न वाले व्यक्ति को मोती रत्न धारण करना अत्यंत लाभप्रद एवं हितकारी सिद्ध होता है। ऐसे व्यक्ति यदि भाग्योदय, अर्थ लाभ, यात्रा लाभ एवं आध्यात्म लाभ की कामना रखते हैं तो इन सबकी प्राप्ति हेतु मोती रत्न अवश्य ही धारण करें।

धनु लग्न

अनुभवी ज्योतिष आचार्यों के मतानुसार धनु लग्न वाले व्यक्ति को मोती रत्न का धारण वर्जित किया गया है।

मकर लग्न

मकर लग्न के जातक भी मोती रत्न न धारण करें ऐसा अनुभवी ज्योतिष शास्त्रियों का कथन है।

कुम्भ लग्न

अनुभवी ज्योतिष शास्त्रियों के कथनानुसार कुम्भ लग्न वाले व्यक्ति को मोती रत्न धारण करना अनुकूल परिणाम नहीं प्रदान करेगा।

मीन लग्न 

जिन व्यक्तियों की जन्म कुंडली मीन लग्न की होती है उन्हें मोती रत्न धारण अनुकूल एवं शुभ प्रभाव प्रदान करता है। अनुभवी ज्योतिष आचार्यों के मतानुसार जो मीन लग्न वाले व्यक्ति धन, मान, प्रतिष्ठा, अर्थ, ज्ञान एवं सन्तान सुख में वृद्धि की कामना रखते हैं  उनके लिए मोती सर्वश्रेष्ठ रत्न है।

Kundli Button 2
Lucky Gemstone 2

सावधान रहे – रत्न और रुद्राक्ष कभी भी लैब सर्टिफिकेट के साथ ही खरीदना चाहिए। आज मार्केट में कई लोग नकली रत्न और रुद्राक्ष बेच रहे है, इन लोगो से सावधान रहे। रत्न और रुद्राक्ष कभी भी प्रतिष्ठित जगह से ही ख़रीदे। 100% नेचुरल – लैब सर्टिफाइड रत्न और रुद्राक्ष ख़रीदे, अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें, नवग्रह के रत्न, रुद्राक्ष, रत्न की जानकारी और कई अन्य जानकारी के लिए। आप हमसे Facebook और Instagram पर भी जुड़ सकते है

नवग्रह के नग, नेचरल रुद्राक्ष की जानकारी के लिए आप हमारी साइट Gems For Everyone पर जा सकते हैं। सभी प्रकार के नवग्रह के नग – हिरा, माणिक, पन्ना, पुखराज, नीलम, मोती, लहसुनिया, गोमेद मिलते है। 1 से 14 मुखी नेचरल रुद्राक्ष मिलते है। सभी प्रकार के नवग्रह के नग और रुद्राक्ष बाजार से आधी दरों पर उपलब्ध है। सभी प्रकार के रत्न और रुद्राक्ष सर्टिफिकेट के साथ बेचे जाते हैं। रत्न और रुद्राक्ष की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें
Gyanchand Bundiwal
Gyanchand Bundiwal

ज्ञानचंद बुंदिवाल जेम्स फॉर एवरीवन और कोटि देवी देवता के जेमोलॉजिस्ट और ज्योतिषी हैं। जेमोलॉजी और ज्योतिष के क्षेत्र में 16 से अधिक वर्षों का अनुभव हैं। जेम्स फॉर एवरीवन मैं आपको सभी प्रकार के नवग्रह के नाग और रुद्राक्ष उच्चतम क्वालिटी के साथ और मार्किट से आधी कीमत पर मिल जाएंगे। कोटि देवी देवता में, आपको सभी देवी-देवताओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है, जैसे मंत्र, स्तोत्र, आरती, श्लोक आदि।

100% नेचुरल लैब सर्टिफाइड रत्न और रुद्राक्ष। मार्किट से लगभग आधि कीमत पर उपलब्ध है। मुफ्त पैन इंडिया डिलीवरी और मुफ्त 5 मुखी रुद्राक्ष के साथ। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें