अंक ज्योतिष- मूलांक 4

Numerology 4
Share this to

अंक ज्योतिष- मूलांक 4

जिनका जन्म 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 है। इस मूलांक के व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व हर्षल ग्रह करता है।
ये लोग निरंतर क्रियाशील रहते हैं। इनके जीवन में बार-बार उतार-चढ़ाव आता रहता है। ये लोग कभी बहुत संपन्न तो कभी बहुत विपन्न भी देखे गए हैं। धन का गमनागमन, उन्नति-पतन, यश-अपयश, जय-पराजय, हानि-लाभ, सौभाग्य-दुर्भाग्य इत्यादि इनके जीवन में आता-जाता रहता है। ये नवीनता के उपासक और प्राचीन रूढ़िवादिता के भंजक होते हैं। ये पूर्णरूप से सामाजिक होते हैं और उसका निर्वहन करते हैं।

विवेचना

स्वामी ग्रह- हर्षल।
शुभ समय- 21 जून से 30 अगस्त।
निर्बल समय- अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर।
शुभ तिथियां- 4, 13, 22, 31।
सहायक तिथियां- 2, 11, 20, 29।
शुभ वर्ष- 4, 13, 22, 31, 40, 45, 58, 67।
सहायक वर्ष- 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65, 74।
शुभ दिन- रविवार, सोमवार, शनिवार।
सर्वोत्तम दिन- शनिवार।
शुभ रंग- धूप-छांव, नीला, भूरा, चटक रंग।
रत्न- नीलम।
रोग- रक्तदोष, संक्रामक रोग, पशु से आघात।
प्रभावित अंग- पिंडलियां व श्वास क्रिया।
देव-गणपति।
व्रत- गणेश चतुर्थी।
दान- लाल पदार्थ व खाद्यान्न।
विवाह संबंध- 15 जुलाई से 15 अगस्त, 15 मई से 14 जून तथा 15 अक्टूबर से 18 नवम्बर के मध्य जन्मे जातक से।
व्यवसाय- शराब, स्प्रिट, तेल, कैरोसिन, पारा, इत्र, रेल विभाग, वायु सेना, टेक्नीशियन, इंजीनियरिंग, रंगसाजी, छापे का कार्य, टेलीफोन आपरेटर, पत्रकारिता, शिल्प कार्य, विद्युत कार्य, भाषण, उपदेशक, राज्यकर्मचारी, ठेकेदारी।
शुभ दिशा- दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम।
अशुभ दिशा- उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व। धातु- लौह।

यह पोस्ट हमारा मूलांक अंक ज्योतिष में से है।
हमारे दूसरे मूलांक अंक ज्योतिष पोस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और हमें टि्वटर पर भी फॉलो करें।
धन्यवाद ??


Share this to