वृश्चिक लग्न

अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें

वृश्चिक लग्न में मंगल लग्न का स्वामी  है तथा षष्टम भाव का भी स्वामी है इसलिए वृश्चिक लग्न में षष्टम का दोष नहीं लगता वृश्चिक लग्न के जातक को मूंगा पहनना चाहिए। वृश्चिक लग्न में बृहस्पति  धन स्थान  एवं पंचमेश  का स्वामी होने के कारण शुभ ग्रह माना गया है। इसके अतिरिक्त लग्नेश  मंगल और बृहस्पति मित्र है अतः वृश्चिक लग्न के जातक को पीला पुखराज पहनना चाहिए। वृश्चिक लग्न में चंद्र नवम भाग्य स्थान का स्वामी होता है अतः भाग्य और उन्नति  धर्म कर्म और उन्नति चाहिए तो चंद्र का रत्न मोती धारण करना चाहिये। वृश्चिक लग्न में सूर्य दशमेश भाव का स्वामी है यह सूर्य लग्नेश मंगल का मित्र होता है। अतः राज कृपा प्रतिष्ठा व्यवसाय या नौकरी में उन्नति प्राप्त करने के लिए माणिक्य धारण करना शुभ होता है

वृश्चिक लग्न में क्या ना पहने

शनि का रत्न नीलम नहीं पहनना चाहिए। बुध का रत्न पन्ना नहीं पहनना चाहिए। और शुक्र का रत्न हीरा भी नहीं पहनना चाहिए। रत्न धारण मुंगा मंगलवार मंगल के होरे में मोती सोमवार चंद्र के होरे में पुखराज गुरुवार गुरु के होरे में माणिक्य रविवार सूर्य के होरे में या कोई भी पुष्य नक्षत्र या गुरु पुष्य नक्षत्र मैं धारण करना चाहिये। उस वक्त राहुकाल ना हो रत्न सवा 4 कैरेट से 8 कैरेट के बीच जो भी वजन का मिले वह पहन सकते हैं।

Kundli Button 2
Lucky Gemstone 2

सावधान रहे – रत्न और रुद्राक्ष कभी भी लैब सर्टिफिकेट के साथ ही खरीदना चाहिए। आज मार्केट में कई लोग नकली रत्न और रुद्राक्ष बेच रहे है, इन लोगो से सावधान रहे। रत्न और रुद्राक्ष कभी भी प्रतिष्ठित जगह से ही ख़रीदे। 100% नेचुरल – लैब सर्टिफाइड रत्न और रुद्राक्ष ख़रीदे, अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें, नवग्रह के रत्न, रुद्राक्ष, रत्न की जानकारी और कई अन्य जानकारी के लिए। आप हमसे Facebook और Instagram पर भी जुड़ सकते है

नवग्रह के नग, नेचरल रुद्राक्ष की जानकारी के लिए आप हमारी साइट Gems For Everyone पर जा सकते हैं। सभी प्रकार के नवग्रह के नग – हिरा, माणिक, पन्ना, पुखराज, नीलम, मोती, लहसुनिया, गोमेद मिलते है। 1 से 14 मुखी नेचरल रुद्राक्ष मिलते है। सभी प्रकार के नवग्रह के नग और रुद्राक्ष बाजार से आधी दरों पर उपलब्ध है। सभी प्रकार के रत्न और रुद्राक्ष सर्टिफिकेट के साथ बेचे जाते हैं। रत्न और रुद्राक्ष की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें
Gyanchand Bundiwal
Gyanchand Bundiwal

ज्ञानचंद बुंदिवाल जेम्स फॉर एवरीवन और कोटि देवी देवता के जेमोलॉजिस्ट और ज्योतिषी हैं। जेमोलॉजी और ज्योतिष के क्षेत्र में 16 से अधिक वर्षों का अनुभव हैं। जेम्स फॉर एवरीवन मैं आपको सभी प्रकार के नवग्रह के नाग और रुद्राक्ष उच्चतम क्वालिटी के साथ और मार्किट से आधी कीमत पर मिल जाएंगे। कोटि देवी देवता में, आपको सभी देवी-देवताओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है, जैसे मंत्र, स्तोत्र, आरती, श्लोक आदि।

100% नेचुरल लैब सर्टिफाइड रत्न और रुद्राक्ष। मार्किट से लगभग आधि कीमत पर उपलब्ध है। मुफ्त पैन इंडिया डिलीवरी और मुफ्त 5 मुखी रुद्राक्ष के साथ। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें